narsingh481

May 08 2024, 19:46

झांसों से बचकर रखना अपना इमान, जाति धर्म को भूलकर करना है मतदान
लखनऊ । इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने लोकसभा  202 4   के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं ,  महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के बीच बैठक ,  रैली ,  हस्ताक्षर सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक अभियान चलाने का काम किया जा रहा है।

आज
  इस   अभियान   की शुरुआत आशियाना के सेक्टर एम में जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया और संस्था के सभी सदस्य और वालेंटियर आशियाना और  सरोजिनीनगर के क्षेत्रों में बैठक किये और हाथों में प्लेकार्ड लेकर रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया इनिशिएटिव   फाउण्डेशन  का यह   जागरूकता   अभियान   चुनाव प्रचार बंद होने तक लगातार जारी रहेगा

इस अवसर पर संस्था की सदस्य शालिनी ने कहा कि महिलाएं और बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,और वे भी जागरूक होकर मतदान में भी पीछे नहीं रहेंगी। हम सभी को चाहिए कि अपने घर परिवार सहित आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

संस्था के युवा वालेंटियर प्रवीन ने कहा कि मतदान के लिए युवाओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वह घर- घर जाकर सभी को सही  पहले मतदान फिर दूसरे काम के लिए प्रेरित करे।जागरूकता अभियान में नेहा, संध्या, सरिता, प्रवीन, सुरेश, नवीन सहित दर्जनों साथियों ने जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान जागरूकता अभियान में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

narsingh481

May 08 2024, 18:34

लखनऊ विश्वविद्यालय ने मतदान जागरूकता रैली के साथ लोकतंत्र की शक्ति का किया प्रदर्शन
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अगुवाई में आज एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। दयानंद महाविद्यालय, बछरावां, रायबरेली के स्वीप इकाई और एन.सी.सी. इकाई के छात्रों ने इस रैली में भाग लिया और बछरावां बाजार में जन सामान्य को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया।

रैली के दौरान, बाजार "पहले मतदान फिर जलपान", "वोट डालने जाना है छुट्टी नहीं मनाना है" और "छोड़ कर सारे काम पहले करें मतदान" जैसे नारों से गूंज उठा। इस अभियान के दौरान, कुलपति ने जन सामान्य से मतदान की आवश्यकता पर संवाद किया और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, डीन-छात्र कल्याण प्रो संगीता साहू, डीन-सी डी सी प्रो अवधेश त्रिपाठी, डीन आर ए सी प्रो मनुका खन्ना और कुलानुशासक मंडल के अन्य सदस्य भी शामिल थे। इसके अलावा, कॉलेज के शिक्षक और छात्र भी इस अभियान में बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मतदान जागरूकता रैली का उद्देश्य नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अधिकार का सम्मान करना है। इस तरह के जागरूकता अभियान न केवल मतदान की महत्ता को बढ़ाते हैं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं।

narsingh481

May 08 2024, 18:14

राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह के लिए मांगा वोट, जीतने की की अपील
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अम्बुज  पटेल ने आज लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के यदुनाथ सान्याल वार्ड के कटरा मकबूल गंज क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में ''घर-घर गली-गली'' प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसमें घर-घर जाकर राष्ट्रीय लोक दल लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और एनडीए प्रत्याशी राजनाथ सिंह को भारी वोटो से जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राम सेवक रावत, श्रम प्रकोष्ठ के महासचिव महेशपाल धनगर, प्रोफेशनल मंच के सचिव मुकेश वर्मा, प्रोफेशनल मंच के लखनऊ के महानगर अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ,एवं युवा लोक दल के पूर्व प्रदेश सचिव सुमित सिंह, पवन तिवारी,अंकित यादव  का सहयोग प्राप्त हुआ।

प्रचार प्रसार कार्यक्रम में यदुनाथ सान्याल वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र प्रभारी संजू पांडे एवं नगर निगम के पार्षद दल के उपनेता सदन सुशील तिवारी पम्मी भी साथ में उपस्थित रहे।
         

narsingh481

May 08 2024, 16:44

एम्स रायबरेली बन सकता है मरीजों की कब्रगाह, नौसिखिया डाक्टरों के हाथ में दिया गया एम्स रायबरेली का हृदयरोग विभाग एम्स रायबरेली बन सकता है मरीजो

लखनऊ/रायबरेली। ह्रदयरोग विभाग एम्स रायबरेली में मरीजों की जिंदगी को खतरे में डालने की व्यवस्था अबाध रूप से जारी है, जिसमें, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के प्रेसीडेंट, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर(ई.डी.), डीन, डिप्टी डारेक्टर (प्रशासन), ए.एम.एस. और विभागाध्यक्ष आदि शामिल प्रतीत होते हैं। ऐसा ह्रदयरोग से पीड़ित लखनऊ के मरीज विजय कुमार पाण्डेय का कहना है l
मामला यह था कि, दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज विजय पाण्डेय का सफल आपरेशन प्रोफ़ेसर अंकित गुप्ता द्वारा 2023 में किया गया था, उसके बाद से उन्हीं की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था लेकिन, सोमवार, 6 मई, 2024 को सीने में दर्द की शिकायत होने पर एम्स पहुंचे जहाँ, उन्होंने डा अंकित गुप्ता का पर्चा बनाने को कहा लेकिन, उन्हें यह कहते हुए पर्चा बनाने से इंकार कर दिया गया क्योंकि, डा.अंकित गुप्ता की ओ.पी.डी. नहीं होने दी जाती, इसलिए आप चाहें तो डा. ए.पी. सिंह को दिखा लें या डाक्टर से परमीशन लेकर आईए, उसके बाद वे ओ.पी.डी. यह पता करने चले गए कि, डा.ए.पी.सिंह कैसे डाक्टर हैं लेकिन, वहां पूंछने पर बेहाल इधर-उधर भटक रहे मरीजों और तीमारदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि, डा. अंकित गुप्ता को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के प्रेसीडेंट,  डा.ए.के.सिंह,एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ई.डी.), डा. अरविंद राजवंशी, डीन, डा. नीरज कुमारी, डिप्टी डारेक्टर (प्रशासन), एस.के.सिंह, ए.एम.एस., डा. सुयश सिंह विभागाध्यक्ष एवं डा. अर्चना वर्मा इलाज नहीं करने देना चाहते ऐसी खबरे, मीडिया में आयीं थी, इसके स्थान पर डा. ए.पी.सिंह को सभी लोग मिलकर प्रमोट करना चाहते हैं जबकि, अभी हाल ही में डा. ए.पी.सिंह की लापरवाही से एक स्वस्थ मरीज की जान चली गयी, जिसके रिकार्ड भी गायब कराने की योजना है क्योंकि, उनके परिवारीजन रिकार्ड की मांग कर रहे हैं लेकिन, उन्हें दिया नहीं जा रहा है l

मामला यह था कि, दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज विजय पाण्डेय का सफल आपरेशन प्रोफ़ेसर अंकित गुप्ता द्वारा 2023 में किया गया था, उसके बाद से उन्हीं की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था लेकिन, सोमवार, 6 मई, 2024 को सीने में दर्द की शिकायत होने पर एम्स पहुंचे जहाँ, उन्होंने डा अंकित गुप्ता का पर्चा बनाने को कहा लेकिन, उन्हें यह कहते हुए पर्चा बनाने से इंकार कर दिया गया क्योंकि, डा.अंकित गुप्ता की ओ.पी.डी. नहीं होने दी जाती, इसलिए आप चाहें तो डा. ए.पी. सिंह को दिखा लें या डाक्टर से परमीशन लेकर आईए, उसके बाद वे ओ.पी.डी. यह पता करने चले गए कि, डा.ए.पी.सिंह कैसे डाक्टर हैं लेकिन, वहां पूंछने पर बेहाल इधर-उधर भटक रहे मरीजों और तीमारदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि, डा. अंकित गुप्ता को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली के प्रेसीडेंट,  डा.ए.के.सिंह,एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ई.डी.), डा. अरविंद राजवंशी, डीन, डा. नीरज कुमारी, डिप्टी डारेक्टर (प्रशासन), एस.के.सिंह, ए.एम.एस., डा. सुयश सिंह विभागाध्यक्ष एवं डा. अर्चना वर्मा इलाज नहीं करने देना चाहते ऐसी खबरे, मीडिया में आयीं थी, इसके स्थान पर डा. ए.पी.सिंह को सभी लोग मिलकर प्रमोट करना चाहते हैं जबकि, अभी हाल ही में डा. ए.पी.सिंह की लापरवाही से एक स्वस्थ मरीज की जान चली गयी, जिसके रिकार्ड भी गायब कराने की योजना है क्योंकि, उनके परिवारीजन रिकार्ड की मांग कर रहे हैं लेकिन, उन्हें दिया नहीं जा रहा है l


मालूम करने पर पता चला कि, जूनियर डाक्टर ए.पी.सिंह इन लोगों के करीबी है इसलिए जांच या कार्यवाही करने के बजाय ए.एम.एस. डा० सुयश सिंह और ई०डी० डा० अरविंद राजवंशी मरीजों की जान खतरे में डालकर उनको ओ०पी०डी० और आपरेशन करने की अनुमति नियम कानून को ताक पर रखकर दे रखी है जबकि, हृदयरोग विभाग बहुत ही संवेदनशील विभाग है, किसी जूनियर और अनुभवहीन डाक्टर को उन्मुक्त रूप से कार्य करने की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि, यह मरीज के जीवन से जुड़ा मामला है यदि करना है तो किसी सीनियर की देखरेख, सलाह और सहायता से किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, रोस्टर बिना किसी अधिकार के, मनमानी तरीके से ऐसा बना दिया गया है कि, पेशेट अपने डाक्टर को दिखा ही नहीं सकता, विभाग के प्रमुख को दरकिनार करके मनमानी तरीके से डा.ए.पी.सिंह को प्रमुखता देने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं, इसके बाद पीड़ित डाक्टर को बिना दिखाए ही वापस आ गया और, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन उच्च अधिकारियीं स्थिति से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप किए जाने संबंधी लिखित शिकायत की इसके बाद एम्स के ए.एम.एस.,   डा. सुयश सिंह ने फोन करके पीड़ित को फोन पर धमकी और अभद्रता की, मर्रीज विजय पाण्डेय ने बताया कि, इसकी भी लिखित जानकारी सभी को दे दी गयी है जिसमें उन्होंने भारी संख्या में आने वाले ह्रदयरोग के मरीजों के हित में कदम उठाने के साथ-साथ ए.एम.एस., डा. सुयश सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग भी की है, उन्होंने आगे कहा कि, यदि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार मरीजों की जिंदगी के साथ किए जाने वाले इस खिलवाड़ को नहीं रोंकती या कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो वे जनहित में अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे क्यंकि, यह भारी संख्या में आने वाले मरीजों की जिंदगी से जुड़ा मामला हैः l                                             

narsingh481

May 08 2024, 15:12

अब तक कुल 38446.31 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी 07 मई को कुल 3821.01 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 7 मई, 2024 तक कुल 38446.31 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3454.33 लाख रुपये नकद धनराशि, 4976.41 लाख रुपये कीमत की शराब, 23018.38 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2264.19 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं, 2218.29 लाख रुपये कीमत के मुफ्त उपहार एवं 2514.71 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 07 मई, 2024 को कुल 3821.01 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई। इसमें 25.77 लाख रुपये नकद धनराशि, 46.80 लाख रुपये कीमत की 17806.94 लीटर शराब, 115.92 लाख रुपये कीमत की 106122 ग्राम ड्रग, 71.13 लाख रुपये कीमत की 55811790 ग्राम बहुमूल्य धातुएं, 2218.29 लाख रुपये कीमत के 10553379.36 मुफ्त उपहार एवं 1343.09 लाख रुपये कीमत की 2935781 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 07 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 30.11 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100390 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 25 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

narsingh481

May 06 2024, 16:06

ऑटो रिक्शा चालक ने वापस किया खोया हुआ बैंग
लखनऊ। सोमवार को एक यात्री पीयूष सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह जो कि जौनपुर के निवासी है इनका (मोबाइल नंबर- 95800589990) चारबाग, रवींद्रालय पर उतरे थे, जिस ऑटो से उतरे थे उस ऑटोरिक्शा पर उनका बैग छूट गया था।

उन्होंने टैम्पो-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा द्वारा रवींद्रालय चारबाग़ स्थित ठहराव स्थल पर नियुक्त यातायात सहायक शुभम कश्यप को बैग खो जाने की सूचना दी। शुभम कश्यप ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को ढूंढ़वाया। UP32QN6998 के ऑटो चालक ने भी ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग पीयूष सिंह को वापस कर दिया। उक्त बैग में उनके बहुत जरूरी कागजात व कपड़े थे। बैग वापस पाकर यात्री पीयूष सिंह ने यातायात सहायक शुभम कश्यप और ऑटो चालक सर्वेश कुमार तिवारी (मो.- 9450818660) की खूब तारीफ की और टेंपों-टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा,लखनऊ को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी टैम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा, लखनऊ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने दी है।

narsingh481

May 06 2024, 14:11

1 मार्च से 05 मई तक कुल 34188.13 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 05 मई, 2024 तक कुल 34188.13 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3383.55 लाख रुपये नकद धनराशि, 4890.92 लाख रुपये कीमत की शराब, 22548.95 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1171.65 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 05 मई, 2024 को कुल 161.91 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी आदि जब्त की गई। इसमें 21.46 लाख रुपये नकद धनराशि, 39.03 लाख रुपये कीमत की 13807.69 लीटर शराब, 97.88 लाख रुपये कीमत की 180132.87 ग्राम ड्रग एवं 3.53 लाख रुपये कीमत की 32 अन्य सामग्री जब्त की गयी। 05 मई, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद सुल्तानपुर की कादीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 100 ग्राम ड्रग, जनपद मऊ की मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16.25 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 65,000 ग्राम ड्रग, जनपद हरदोई की हरदोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 75 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की घोरावाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.62 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 25,060 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

narsingh481

May 06 2024, 10:01

विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा का अभ्यास वर्ग संपन्न
लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा मातृशक्ति का अवध प्रांत का तीन दिवसीय संस्कार एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण वर्ग राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित दिगंबर जैन मंदिर के संत भवन में शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने वर्तमान समय मे महिलाओं की सामाजिक एवं पारिवारिक भूमिका के विषय पर जानकारी दी। मातृशक्ति के कार्यक्रम में मातृशक्ति की क्षेत्र संयोजिका कल्पना दीदी बहनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद जैसे विषय पर बहनों को जागरूक रहना चाहिए। संस्कार की दृष्टि से हर ग्राम व बस्ती में संस्कार केंद्र खोले जाए। तृतीय सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष ईशा मित्तल ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में स्वावलंबन कार्य भी किये जायेंगे। प्रत्येक वर्ष हजारों बहनो को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के समापन सत्र में मातृशक्ति की राष्ट्रीय संयोजिका मीनाक्षी ताई का उद्बोधन हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में देश में चल रहे मतदान पर्व पर शत-शत मतदान करने पर जोर दिया कार्यक्रम में प्रान्त संयोजिका दीप्ति सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र विभाग मंत्री योगेश प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह लखनऊ पूर्व जिला के जिला कार्याध्यक्ष वीरेंद्र मंत्री अमित अरोड़ा प्रांत कोषाध्यक्ष अलोपी शंकर कार्यालय प्रमुख संतोष सहित सैकड़ों बहनें उपस्थित थी।

narsingh481

May 05 2024, 19:49

पाकिस्तान और चीन नहीं चाहता है नरेंद्र मोदी देश के फिर बने प्रधानमंत्रीः कौशल किशोर
लखनऊ। पाकिस्तान और चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए आए दिन उनके खिलाफ बयान बाजी करता रहता है। दोनों देश नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। यह बात रविवार को मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कौशल किशोर ने चिनहट क्षेत्र स्थित आनंद लोक कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा में कही।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं लेकिन विपक्षी दल पाकिस्तान की आवाज में आवाज मिलकर बात कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आप पाकिस्तान समर्थकों को चुनते हैं या फिर राष्ट्रभक्ति देशभक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भी कमल के निशान  वाले बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजई बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत सहायता प्रकोष्ठ के सह संयोजक विनोद सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे ने किया।

narsingh481

May 05 2024, 18:50

आईआरसीटीसी लखनऊ से पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की घर कराएगा हवाई यात्रा
लखनऊ। गर्मियों की छुट्टियों में आईआरसीटीसी लेकर आया लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) की हवाई यात्रा का पैकेज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी)भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है। गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुये आईआरसीटीसीं क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा नेपाल हवाई टूर पैकेज लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिये हवाई टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है, जो दिनांक 25.06.24 से 29.06.24 तक संचालित किया जायेगा। 04 रात्रि/05 दिनों के इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। साथ ही काठमाण्डू से पोखरा की यात्रा भी हवाई माध्यम से कराई जायेगी एवं वापसी की यात्रा बस द्वारा करायी जायेगी। यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थलः 1) काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन आॅफ ड्रीम्स 2) पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा। सुविधायें इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्तिः तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44600/- प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-45900/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-53600/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-44600/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-41400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ूूू से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।